श्री श्री 1008 बाबा राम नाथ जी महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि पर सत्संग व भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।

 श्री श्री 1008 बाबा राम नाथ जी महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि पर सत्संग व भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया


 (गोविंद भार्गव सूरतगढ)


  सूरतगढ़ श्री श्री 1008 बाबा राम नाथ जी महाराज के 80 वीं पुण्यतिथि पर संत श्री रामनाथ जी महाराज की कुटिया में एक विशाल सत्संग व भंडारे का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा जाने-माने संत 
ऋषियों ने बाबा रामनाथ जी महाराज के  जीवन पर प्रकाश डाला तथा संतों की वाणी प्रस्तुत कर लोगों को ज्ञान रूपी अमृत वितरण  कर  जीवो को निहाल किया इस मौके पर संत बाबूराम संत गिरधारी नाथ ने  अपने मुखारविंद से भजन प्रस्तुत के भजन के बोल हैं


 (1)धन धन भाग गुरु घर आया हेलो जी,


(2)सतगुरु देव देवन  का देवा आदि।


 प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर इस  84  की जुंणी में  भटकती हुई  रूहों को  ज्ञान रूपी अमृत में स्नान करवाकर निहाल किया। इस मौके पर श्री श्री 1008 श्री बेगराग नाथ जी, बाबूराम जी महाराज, गिरधारी नाथ कामड़, राजू दास, पतराम नाथ,संत मनिराम, कमलनाथ, रिड़माल, आदि संतो ने अपनी वाणी से लोगों को निहाल किया। इस मौके पर मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया  ने संतो को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया।


 


ध्यानपूर्वक सुनती हुई साथ संगत


 लंगर प्रसाद  ग्रहण करती हुई संगत 


लंगर बनाती हुई महिलाएं l


 


Popular posts
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार  को किया गया सम्मानित।   
Image
जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया
Image
फसल का नुकसान करने पर बछड़े को पीट-पीटकर घायल कर मृतक अवस्था में छोड़ा
Image
नवाबगंज फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी ने सीएससी में बन रहे 100 बेड का कोरम  टाइम सेंटर का किया निरीक्षण अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  ।
Image