जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया
जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति में शिवदयाल महाविद्यालय फतियापुर के निर्मित भवन शिवदयाल इंटर कालेज सेमरा चौराहा के निर्मित भवन तथा फतियापुर में स्थित बैनामा शुदा जमीन शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त संपत्ति को कुर्क करके उपजिलाधिकारी सदर को रिसीवर नियुक्त किया गया है। उपजिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही की गई। टीम में तहसीलदार सदर रामवीर सिंह ,नायब तहसीलदार सुरसा सुरभि रॉय, नायब तहसीलदार टडियावां विष्णु दत्त मिश्र, सहायक चकबंदी अधिकारी, sho सुरसा चौकी इंचार्ज सेमरा चौराहा तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और अमीन शामिल थे।