जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया

जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया


 


जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति में शिवदयाल महाविद्यालय फतियापुर  के निर्मित भवन शिवदयाल इंटर कालेज सेमरा चौराहा के निर्मित भवन  तथा फतियापुर में स्थित बैनामा शुदा जमीन शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त संपत्ति को कुर्क करके उपजिलाधिकारी सदर को रिसीवर नियुक्त किया गया है। उपजिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही की गई। टीम में तहसीलदार सदर रामवीर सिंह ,नायब तहसीलदार सुरसा सुरभि रॉय, नायब तहसीलदार टडियावां विष्णु दत्त मिश्र, सहायक चकबंदी अधिकारी, sho सुरसा चौकी इंचार्ज सेमरा चौराहा तथा क्षेत्रीय  राजस्व निरीक्षक और अमीन शामिल थे।


Popular posts
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार  को किया गया सम्मानित।   
Image
फसल का नुकसान करने पर बछड़े को पीट-पीटकर घायल कर मृतक अवस्था में छोड़ा
Image
 श्री श्री 1008 बाबा राम नाथ जी महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि पर सत्संग व भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
Image
नवाबगंज फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी ने सीएससी में बन रहे 100 बेड का कोरम  टाइम सेंटर का किया निरीक्षण अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  ।
Image