खाना बनाते समय घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान राख
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव फतनपुर निवासी धन सिंह द्विवेदी उम्र 45 वर्ष पुत्र श्री सियाराम द्विवेदी अपने घर पर शाम को खाना बना रहे थे उसी समय चूल्हे से चिंगारी निकलने से छप्पर में आग लग गई जिससे गृहस्थी का सामान राख हो गया है धन सिंह का कहना है कि हमारी पत्नी की 12 वर्ष पहले मृत्यु हुई थी आज हमारे घर पर कोई खाना बनाने वाला ना होने के कारण हम अपने हाथों से खाना बना रहे थे किसी तरह चूल्हे से चिंगारी निकलने से छप्पर में आग लग गई जिससे लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया है संदूक में ₹25000 रखे हुए थे और बाहर 15 बोरी गेहूं और घर का सामान जलकर राख हो गया है धन सिंह द्विवेदी का कहना है कि हमारे घर पर कोई भी सदस्य नहीं है एक मेरा बेटा है सूरज द्विवेदी उम्र 15 वर्ष सूरज अपनी बुआ के यहां पर इसमें मौजूद है और मैं घर पर अकेला था अकेले ही खाना बना रहे थे अचानक आग लगने से हम तो एकदम भयभीत हो गए गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है घर में किसी प्रकार का कोई सामान नहीं बचा है कपड़े भी नहीं रहे सारे कपड़े जलकर राख हो गए
जनपद फरुखाबाद से संजीव सिंह की रिपोर्ट