मोबाइल उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं सिग्नल डीजल चोरी के संकेत*

*मोबाइल उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं सिग्नल डीजल चोरी के संकेत*


जनपद हरदोई 
पिहानी ब्लाक के ग्राम पण्डरवा किला में टेलीकॉम कंपनियों के टावर धोखा दे रहे है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में  विद्युत सप्लाई  जाते ही उपभोक्ताओं के मोबाइल से सिग्नल ही गायब हो जाते हैं ऐसे में डीजल घोटाले के साफ संकेत मिल रहे हैं वैसे तो उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दूरसंचार कंपनियां बड़े-बड़े दावे करती है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियों के टावर बिजली जाते ही बंद हो जाते हैं हालांकि टावर को 24 घंटे चालू रखने के लिए जनरेटर वह सोलर की अतिरिक्त आवश्यकता की जाती है किंतु टावरों की देखरेख जिम्मा संभालने वाले ठेकेदार डीजल चोरी कर रहे हैं यही वजह है कि हरदोई जनपद के कई इलाकों में बिजली जाते ही मोबाइल के सिग्नल भी चले जाते हैं ब्लाक पिहानी के ग्राम पण्डरवा किला में टावर है जिसमें जिओ वोडाफोन आइडिया एयरटेल बी एस यन यल यह सब 2g तो चलता है लेकिन 3g और4g 24घंटे मे 12घंटे भी नही चलता क्योंकि 3g 4g ज्यादा लोड लेता है इसीलिए डीजल की ज्यादा खपत होती है इसीलिए  बंद कर दिया जाता है 2g चालू रहेता है ऐसे में निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उपभोक्ताओं  का मोह भंग होने से पहले  कंपनियों का भारी नुकसान हो सकता है


*हरदोई से संदीप त्रिवेदी की रिपोर्ट*


Popular posts
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार  को किया गया सम्मानित।   
Image
जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया
Image
फसल का नुकसान करने पर बछड़े को पीट-पीटकर घायल कर मृतक अवस्था में छोड़ा
Image
 श्री श्री 1008 बाबा राम नाथ जी महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि पर सत्संग व भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
Image
नवाबगंज फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी ने सीएससी में बन रहे 100 बेड का कोरम  टाइम सेंटर का किया निरीक्षण अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  ।
Image