नवाबगंज फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी ने सीएससी में बन रहे 100 बेड का कोरम  टाइम सेंटर का किया निरीक्षण अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  ।

नवाबगंज फर्रुखाबाद मुख्य विकास अधिकारी ने सीएससी में बन रहे 100 बेड का कोरम  टाइम सेंटर का किया निरीक्षण अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश  ।



नवाबगंज विकासखंड क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज स्थित सीएचसी में कोरोना महामारी से निपटने के लिए बन रहे आइसोलेशन सेंटर पर आज मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र पर्सिया ने सीएससी पहुंचकर सीएससी के सभी वर्णों का निरीक्षण किया तथा वहीं मौजूद सीएससी के चिकित्सा अधीक्षक समेत शाक्य को बताया कल से हर हाल में वर्ड तैयार कराकर कम से कम 30 वेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार कराकर वहां से आने वाले लोगों को कौन टाइम कराया जाए तथा शेष काम भी तेज गति से चालू रखा जाए जिससे आने वाले लोग सीएससी पर कोरल टाइम कराए जाएं वही विकास खंड अधिकारी नजमा सिद्दीकी को बताया किसी के सामने बन रहे सीसी निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए सीएससी हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही सीएससी प्रांगण में लगे हैंड पाइप के सामने सो क्विट गड्ढे बनवाने के निर्देश ग्राम सचिव प्रबेस राजपूत ग्राम प्रधान पति संतोष गुप्ता को दिए वही सीएससी के पास जनरेटर रूम के सामने खाली पड़ी जगह में बताया कि यहां पर टॉयलेट बनवाए जाएं जिसमें एक महिला का एक पुरुष का तथा 1 बच्चों का टॉयलेट तैयार किया कराया जाए बीजेपी को निर्देश दिए की सेंटर की जल्द से जल्द व्यवस्था पूर्ण करा दी जाए तथा विकास खंड अधिकारी सिद्दीकी एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कम से कम 30 वर्ड ऊपर कमरों में दलवाई जाएं जिनको सफाई कर्मचारियों द्वारा नीचे से पानी भर के उनको धोकर कमरों में शिफ्ट किया जाए सीएससी प्रांगण में किसी भी प्रकार की गंदगी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यदि गंदगी या किसी भी प्रकार के से चलता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने में देर नहीं लगेगी इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र परसिया विकास खंड अधिकारी नजमा सिद्दीकी एडीओ पंचायत किशनपाल सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी प्रबेस राजपूत ग्राम विकास अधिकारी गोरबंद यादव नीरज यादव गनीपुर जोगपुर  के प्रधान पति संतोष गुप्ता सीएससी अधीक्षक सुमित शाक्य शायद सभी स्टाफ मौजूद रहा श्रीमान जी फोटो साथ में सीएससी का निरीक्षण करते 
संवाददाता
संजीव कुमार सिंह


Popular posts
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) डॉक्टर पुलिस सफाई कर्मी पत्रकार  को किया गया सम्मानित।   
Image
जिला मजिस्ट्रेट हरदोई के आदेश के अनुपालन में श्री सुभाष पाल और सुधीर पाल निवासी गड़ारियनपुरवा मजरा फतियापुर की संपत्ति को कुर्क किया गया
Image
फसल का नुकसान करने पर बछड़े को पीट-पीटकर घायल कर मृतक अवस्था में छोड़ा
Image
 श्री श्री 1008 बाबा राम नाथ जी महाराज की 80 वीं पुण्यतिथि पर सत्संग व भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
Image