फसल का नुकसान करने पर बछड़े को पीट-पीटकर घायल कर मृतक अवस्था में छोड़ा
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीन पुर निवासी अरविंद सिंह ठाकुर सत्येंद्र सिंह ठाकुर सुख मंगल सिंह ठाकुर और उनके रिश्तेदार देवेंद्र सिंह ठाकुर आदि लोगों ने गाय के बछड़े को पकड़ कर के बछड़े की जमकर पिटाई की और लाठी-डंडों से पिटाई की वहीं पर कुछ लोगों का कहना है इन सभी लोगों ने पहले तो बछड़े की डंडों से पिटाई की उसके बाद पावर्ट्रक ट्रैक्टर मैं बांध करके बछड़े को इधर उधर खींचते रहे उसके बाद ट्रैक्टर में हैरो जोड़ करके ट्रैक्टर से मारा बछड़ा इतना घायल हो गया है कि एक जगह से दूसरी जगह उठने बैठने में परेशानी हो रही है उसकी दो टांगे तोड़ डाली है बछड़ा एक ही जगह पर गिर गया वह मृतक अवस्था में है वह मर जाएगा ऐसे लोग पशु जीवो का किसी प्रकार का दुख दर्द नहीं समझते हैं भला इन लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे ऐसे लोगों पर प्रशासन की अनदेखी का फायदा उठाते हुए यह लोग अपने मनमाने तरीके से आए दिन काम करते हुए नजर आ रहे हैं कुछ गांव वालों का कहना है कि इन लोगों पर ग्राम प्रधान का हाथ है इसलिए यह लोग किसी को समझते नहीं है अपनी दबंगई के बल पर अपने मनमाने तरीके से काम करते हैं कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान से मिलकर के इन लोगों ने गांव के तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करके उस पर निर्माण कर रहे हैं और उसमें मिट्टी डालकर के उस तालाब को बंद करना चाह रहे हैं तब प्रशासन को कुछ लोगों ने सूचना दी उस समय इन लोगों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई इसी के चलते हुए यह लोग बेखौफ हैं इन्हें किसी का कोई भी डर नहीं है इन लोगों ने इसी के चलते हुए कल बछड़े की पिटाई कर दी इतना गंभीर है कि एक-दो दिन में बछड़े की मृत्यु हो सकती है
फरुखाबाद से संजीव सिंह की रिपोर्ट